
Maharajganj News: भिटौली में ज्वेलर्स की दुकान पर लूट का खुलासा, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार एक के पैर में लगी गोली
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: भिटौली थाना क्षेत्र में 4 मई को दिनदहाड़े अभिषेक ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लूट की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुलिस ने शनिवार सुबह मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस को तड़के 4 बजे अमवा नहर के पास बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने बाइक सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अरविंद उर्फ बड़कू (22 वर्ष, निवासी रामगढ़ ताल, गोरखपुर) के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी अनूप राजभर (21 वर्ष, निवासी कुसमी बाजार) को पुलिस ने घेरकर दबोच लिया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ के दौरान लूटकांड में शामिल अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनमें माया देवी, आर्यन साहनी उर्फ पुट्टी और तरुण शामिल हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। लूट में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाचे बाइक और एक तमंचा भी बरामद किया गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए परतावल सीएचसी भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। अन्य आरोपियों की तलाश के साथ-साथ घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल